राजस्थान : कांग्रेस में सियासी बवंडर के बीच कई जिलों में लगे 'पायलट आ रहा है' के होर्डिंग

By: Ankur Sun, 27 June 2021 12:14:07

राजस्थान : कांग्रेस में सियासी बवंडर के बीच कई जिलों में लगे 'पायलट आ रहा है' के होर्डिंग

प्रदेश में कांग्रेस में उठे सियासी बवंडर के बारे में तो सभी जानते ही हैं जहां गहलोत गुट और पायलट गुट कई बार अपने भाषणों के चलते आमने-सामने हो रहे हैं। अब प्रदेश में एक और चर्चा का विषय बन गया सचिन पायलट के समर्थकों द्वारा कई जिलों में 'पायलट आ रहा है' के होर्डिंग लगाना। कई विधायक खुलकर उनके प्रति राजनीतिक दीवानगी का इजहार कर रहा है तो कोई पायलट को ऊंचा दिखाने में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ रहा है।

बांदीकुई में लगे होर्डिंग में पीसीसी महासचिव व स्थानीय विधायक जीआर खटाणा का फोटो भी लगाया गया है। वहीं महवा में कई युवाओं ने प्रमुख चौराहों व जयपुर-आगरा नेशन हाइवे के आसपास पायलट के होर्डिंग लगाए हैं। ऐसे में अब पायलट समर्थक खुलकर सामने आ रहे हैं। इससे पहले सोशल मीडिया पर पायलट समर्थकों ने ‘पायलट आ रहा है’ ट्रेंड करवाया था।

news,latest news,news in hindi,local news,rajasthan,dausa,sachin pilot

शुक्रवार शाम टोंक शहर के पांच अलग-अलग व्यस्ततम चौराहों-तिराहों पर पायलट के समर्थक व रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर ख़ान की ओर से लगवाए गए हैं। इन होर्डिंग्स पर 'पायलट आ रहा है' अंकित किया गया है। ऐसे होर्डिंग्स घंटाघर चौराहा, छावनी तिराहा, सवाई माधोपुर चौराहा, डिपो समेत छह स्थानों पर लगाए हैं।

मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर धड़ों में बंटी कांग्रेस के दोनों कैंप में घमासान मचा हुआ है। ऐसे में टोंक के बाद अब दौसा जिले में ‘पायलट आ रहा है’ के होर्डिंग लगे हैं। सचिन पायलट के पहले चुनाव क्षेत्र दौसा जिले के महवा व बांदीकुई के प्रमुख चौराहे पर लगे कांग्रेस नेताओं के साथ पायलट के पोस्टर-बैनर लगाकर सियासी मजबूती का मैसेज देने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़े :

# रोहित ने बेटी के साथ फोटो शेयर कर दिया ये मैसेज, महिला क्रिकेटर्स भी ले रहीं घूमने का मजा

# जोधपुर : प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने अपने कमरे में फंदा लगाकर की खुदकुशी

# नागौर : पिस्तौल के साथ फोटो पोस्ट कर दिखाया टशन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

# तीसरा T20 मुकाबला : इंग्लैंड 89 रन से जीता, सीरीज में श्रीलंका का किया 3-0 से क्लीनस्वीप

# सीकर : तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर, एक वकील की मौत, दूसरा घायल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com